अगर आप भी युवा इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत की तरह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो सावधान हो जाए। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अश्लील ‘19 मिनट’ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे युवा इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत की जिंदगी में बवाल मच गया है। लोग बिना किसी पुष्टि के उन्हें वीडियो में दिखने वाली लड़की समझकर ट्रोलिंग करने लगे। इस झूठे आरोप ने sweet zannat के लिए कई परेशानियां खड़ी कर दीं।

आखिर कौन है Sweet Zannat?
Sweet Zannat एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं, जो अपने फॉलोअर्स के साथ डेली लाइफ वीडियो शेयर करती हैं। वे मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर खासा फेमस हैं। बता दें कि 27 नवंबर से सोशल मीडिया पर लगभग 19 मिनट 34 सेकंड लंबा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि Sweet Zannat शामिल हैं। वीडियो तेजी से फैला और कई लोग इसे डाउनलोड करने और शेयर करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वीट जन्नत ने एक बार फिर वीडियो साझा किया जिसमें वह भावुक होकर रोती नजर आईं। इस बार उन्होंने खुलासा किया कि इस पूरी फर्जी खबर के पीछे दो लड़कों का हाथ था, जिनके कारण उनका परिवार भी शर्मिंदगी में पड़ा।स्वीट जन्नत ने बताया कि पहला लड़का उनका पुराना सोशल मीडिया परिचित था, जिसने जान-बूझकर वीडियो की तुलना उनकी तस्वीरों से की और फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल किए। दूसरा युवक एक फैन अकाउंट चलाता था, जिसने वीडियो को उनके नाम के साथ शेयर किया और कैप्शन में ‘19 मिनट्स गर्ल’ लिख दिया।इन दोनों की वजह से उनका मानसिक तनाव बढ़ा और उन्हें और उनके परिवार को बहुत तकलीफ उठानी पड़ी।
इससे पहले भी Sweet Zannat ने खुद स्पष्ट किया कि था कि वायरल हो रहे वीडियो AI Deepfake है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की अंग्रेजी में बात कर रही है। Sweet Zannat ने बताया कि वे केवल 12वीं पास हैं और वायरल वीडियो में दिख रही लड़की से उनकी कोई मिलती-जुलती पहचान नहीं है। उन्होंने फॉलोअर्स से वीडियो को ध्यान से देखने के बाद तुलना करने के लिए कहा।