Home बड़ी खबरेnews माफिया करता रहा अवैध खनन, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल बने रहे मूकदर्शक… लापरवाही पर दोनों सस्पेंड

माफिया करता रहा अवैध खनन, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल बने रहे मूकदर्शक… लापरवाही पर दोनों सस्पेंड

The mafia continued to carry out illegal mining, while the police constables on duty remained mute spectators… Both suspended for negligence.

ऊना जिला में हाल ही में हुए गोलीकांड मामले के बाद पुलिस व जिला प्रशासन एक्शन मोड पर हैं। डीसी ऊना जतिन लाल व एसपी ऊना अमित यादव ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन, कानून व्यवस्था और रात के समय कई गतिविधियों पर पाबंदियों जारी की है, ओर उलघंन करने पर सख्त कार्यवाई के आदेश जारी किए हैं।

वहीं, पाबंदियों के बाबजुद स्वां नदी में अवैध खनन मामले में सख्त रूख अपनाया है। जिसमें की स्वां नदी में खनन गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए तैनात दो पुलिस कांस्टेबलों को ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है। जांच में पाया गया कि दो बीट पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान आवश्यक सतर्कता नहीं बरती, जिस कारण अवैध खनन जारी रहा। जिसपर एसपी ऊना ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया।

वहीं दुसरी ओर मैहतपुर क्षेत्र में आदेशों के बाबजुद रात 10 बजे के बाद भी एक बार में शराब पिलाने का धंधा चल रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बार में छापा मारा। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर बार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि नाइट ऑर्डर का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा।

 

वहीं प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी निरीक्षण और छापामारी अभियान जारी रहेंगे। जिसमें अगर कोई भी आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो वह सख्त कार्यवाई के लिए तैयार रहे।

You may also like