काठगढ़ हलके के पास किशनपुर भरथला गांव में सड़क हादसा होने के कारण नेशनल किक बॉक्सिंग खिलाड़ी की मौत हो गई। मृतक की पहचान किशनपुर भरथला निवासी हिमांशु शर्मा उर्फ अंश के रूप में हुई है। उक्त खिलाड़ी दो बहनों का इकलौता भाई था। सड़क हादसे में दो बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं गांव में भी शोक की लहर है।
इस बारे में जानकारी देते हुए किशनपुर भरथला निवासी रविंदर कुमार रवि ने बताया कि उनके भाई पंडित देवी दयाल का इकलौता बेटा और दो बहनों का भाई हिमांशु शर्मा उर्फ अंश (19) चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डी.ए.वी. कॉलेज में बी.ए. फर्स्ट ईयर में पढ़ता था और रोज की तरह मोटरसाइकिल पर गांव से चंडीगढ़ जा रहा था, लेकिन जब वह दोपहर करीब 12 बजे चंडीगढ़ के पास गांव संगतपुरा पहुंचा तो सी.टी.यू. की तेज रफ़्तार बस ने उसे टक्कर मार दी और गंभीर चोटें लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट टूटकर नौजवान के सिर में जा लगा। उन्होंने बताया कि हिमांशु शर्मा एम.आर. सिटी स्कूल, बलाचौर में किक बॉक्सिंग का टैलेंटेड खिलाड़ी था और वह गोल्ड मेडल विनर था। नौजवान की कम उम्र में अचानक हुई मौत से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। नौजवान का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में कर दिया गया है।