Home बड़ी खबरेnews दुकान में बैठे व्यापारी की गोली मारकर ह/त्या

दुकान में बैठे व्यापारी की गोली मारकर ह/त्या

A businessman sitting in his shop was shot dead.

पंजाब में फायरिंग की घटनाएं कम होने की नाम ही नहीं ले रही है। खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव भुल्लर में दोपहर करीब 2 बजे एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए। सदर तरनतारन थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए सदर तरनतारन थाने के हेड रंजीत सिंह ने बताया कि गांव भुल्लर के रहने वाले दलजीत सिंह (47) पुत्र खजान सिंह, जो गांव में किराना स्टोर चलाते हैं।

 

उन्होंने बताया कि जब वह अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए 2 अनजान लोगों ने उन्हें गोली मार दी। गोलियों लगने से दुकान के अंदर ही उनकी मौत हो गई। दलजीत सिंह के पिता पूर्व सरपंच हैं। उन्होंने बताया कि परिवार को कभी कोई धमकी या फिरौती का कॉल नहीं आया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like