पंजाब में दिन दिहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है। होशियारपुर के साहिबजादा अजीत सिंह नगर के पास टांडा बाईपास चौक के पास नोना कार वॉश पर गोलीबारी हुई। जानकारी के मुताबिक, नोना कार वॉश पर कुछ युवक बैठे थे, जिन पर दूसरी पार्टी के कुछ युवकों ने गोलियां चलाकर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों पर हमला हुआ है उनका हमलावरों से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा था। जिसके चलते कुछ युवक इकट्ठा होकर सर्विस स्टेशन पर हमला कर दिया और सर्विस स्टेशन पर गोलियां चलाईं।
बताया गया है कि करीब 3 राउंड फायरिंग हुई। फिलहाल, इस हमले में किसी जान-माल का नुकसान नहीं बचा है। घटना की सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एस.एच.ओ. गुरसाहिब ने मौके से गोलियों के 2 खाली खोखे बरामद किए हैं। हमलावर की एक एक्टिवा भी पुलिस ने जब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है।