Home बड़ी खबरेnews घुमारवीं अस्पताल में नहीं कोई पार्किंग व्यवस्था, लोग वाहनों को यहां-वहां पार्क करने को मजबूर

घुमारवीं अस्पताल में नहीं कोई पार्किंग व्यवस्था, लोग वाहनों को यहां-वहां पार्क करने को मजबूर

There is no parking facility at Ghumarwin Hospital, forcing people to park their vehicles here and there.

सदर, घुमारवीं और झंडूता विधानसभा क्षेत्रों की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला 100 बिस्तरों वाला सिविल अस्पताल घुमारवीं में सुव्यवस्थित पार्किंग न होने से मरीजों और तीमारदारों को गाड़ी खड़ी करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी अक्सर निजी वाहनों को भीतर जाने ही नहीं देते।

 

कई बार तीमारदारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहसबाजी और नोक-झोंक तक की नौबत आ जाती है। लोगों का कहना है कि पहचान वालों के वाहन तो भीतर खड़े हो जाते हैं लेकिन आम मरीजों के वाहनों को बाहर सड़क पर या गलियों में खुद ही जगह तलाशनी पड़ती है, जिससे जाम और दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।

 

72 वर्षीय जगदीश चंद्र जो जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि कुछ दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत पर वह खुद वाहन चलाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचे, लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने सुझाव दिया है कि अस्पताल परिसर में पर्ची आधारित सीमित पार्किंग की व्यवस्था की जाए, जिससे एक ओर अनुशासित तरीके से वाहन खड़े हो सकेंगे और दूसरी तरफ अस्पताल के पास मामूली शुल्क के रूप में राजस्व भी पहुंचेगा।

 

डा. अनुपम शर्मा, ब्लॉक मैडीकल ऑफिसर घुमारवीं का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है। स्थायी समाधान के लिए उच्च अधिकारियों के स्तर पर विकल्पों पर विचार चल रहा है।

You may also like