Home बड़ी खबरेnews कार में गियर बॉक्स के पास मिला ”सफेद जहर”…इस्तेमाल की गई सिरिंज भी बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

कार में गियर बॉक्स के पास मिला ”सफेद जहर”…इस्तेमाल की गई सिरिंज भी बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

"White poison" found near the gear box in the car...used syringe also recovered, 2 youths arrested

शिमला जिले की ठियोग तहसील के अंतर्गत आने वाले देहा पुलिस स्टेशन की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 3.06 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) और इस्तेमाल की हुई सिरिंज बरामद की है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार काे देहा थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर कुलदीप अपनी टीम के साथ रेल नाला के पास नाकाबंदी पर मौजूद थे। सुबह तड़के करीब 3 बजे नेरीपुल की तरफ से सैंज की ओर आ रही एक ऑल्टो कार (HP 09B-2950) को जांच के लिए रोका गया। कार में दो युवक सवार थे, जिनकी पहचान यमन बरागटा (30) पुत्र गोपी सिंह निवासी गांव थाना, तहसील चौपाल और कमल (24) पुत्र स्वर्गीय करम चंद निवासी गांव पडगेया, तहसील ठियोग के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गियर बॉक्स के पास से 3.06 ग्राम चिट्टा और एक इस्तेमाल की गई सिरिंज बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

You may also like