Home बड़ी खबरेnews उत्तराखंड से नशे की बड़ी खेप लेकर हिमाचल पहुंचा 28 साल का युवक, SIU टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से नशे की बड़ी खेप लेकर हिमाचल पहुंचा 28 साल का युवक, SIU टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

A 28-year-old man arrived in Himachal Pradesh with a large consignment of drugs from Uttarakhand; the SIU team arrested him.

सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की विशेष अन्वेषण इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 1 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम क्षेत्र में गश्त और नशा रोकथाम के लिए मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गोजर के पास नशे की तस्करी को लेकर एक पुख्ता सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत जाल बिछाया और उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 1 किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तालिब अंसारी (28) पुत्र खलील अंसारी के रूप में हुई है। आरोपी उत्तराखंड के जिला देहरादून के विकासनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य नैटवर्क और लोगों का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी, जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किए जाने की संभावना है। सिरमौर पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like