Home बड़ी खबरेnews पंजाब शर्मसार! फिर से Jalandhar में मां-बेटी से गैंगरेप, होश उड़ा देगा मामला

पंजाब शर्मसार! फिर से Jalandhar में मां-बेटी से गैंगरेप, होश उड़ा देगा मामला

Punjab is ashamed! Mother and daughter gang-raped again in Jalandhar, shocking incident

जिला जालंधर से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां के समीपवर्ती गांव कंग कलां के नजदीक ईंटों के भट्ठे पर खेतों में मोटर पर बने एक घर में रह रही मां-बेटी के साथ 4 लोगों द्वारा गैंगरेप की वरदात को अंजाम दिया गया। लोहियां पुलिस ने सोमवार को एफ.आई.आर. दर्ज की हुई है लेकिन इस घटना बारे सभी से छुपाया जा रहा है।

 

गांव कंग कलां में सुखविंदर सिंह पूर्व सरपंच निवासी गट्टी रायपुर थाना लोहियां नाम का व्यक्ति जो वहां पर खेती का काम करता है, ने 2 कमरे प्रवासी मजदूरों को दे रखे थे जबकि रविवार मध्य रात्रि को कुछ लोग जिनके गिनती 4 बताई जा रही है वहां आए और उन्होंने इन 2 कमरों में रह रही मां-बेटी और कुछ लड़कों को अलग-अलग तेज हथियार दिखा कर कमरों में बंद किया और बाद में मां-बेटी से गैंगरेप करते हुए आराम से चलते बने। सुबह तकरीबन 4 बजे इन प्रवासी मजदूरों ने खेतों के मालिक सुखविंदर सिंह पूर्व सरपंच गट्टी रायपुर को उनके साथ हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी दी।

 

इस पर सुखविंदर सिंह ने उक्त सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर तो पहुंच गई और वहां पर कर्फ्यू जैसे हालात बना दिया ताकि किसी को भी इस घटना का पता न चले। इसके बाद आज स्थानीय पुलिस और डी.एस.पी. ओंकार सिंह बराड़ पर जब दबाव पड़ा तो उन्होंने माना के गैंगरेप हुआ है। उनका कहना था कि वह आरोपियों को ढूंढ रहे थे इसलिए यह जानकारी नहीं दी गई ताकि किसी भी तरह की जानकारी आरोपियों तक न पहुंच सके और उनको आसानी से दबोचा जा सके। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

You may also like