Home बड़ी खबरेnews आवारा कुत्ते ने बुरी तरह नाेच डाला स्कूली छात्र, बेटे की हालत देख नगर निगम प्रशासन पर फूटा पिता का गुस्सा

आवारा कुत्ते ने बुरी तरह नाेच डाला स्कूली छात्र, बेटे की हालत देख नगर निगम प्रशासन पर फूटा पिता का गुस्सा

A stray dog ​​mauled a schoolboy, leaving his father furious at the municipal administration for his son's condition.

नगर निगम शिमला के मज्याठ वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिन स्कूल जा रहे 8वीं कक्षा के छात्र को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह से नाेच डाला। इस दाैरान बच्चे के हाथ और बाजू पर गहरे घाव हुए हैं। घायल बच्चे के पिता जोगिंदर शर्मा ने वार्ड में फैले कुत्तों के खतरे को लेकर नगर निगम शिमला से कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद निगम प्रशासन ने क्षेत्र में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसका खमियाजा उन्हें उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है और स्कूली बच्चों को घर से अकेले जाना भी मुश्किल हो गया है।

 

जोगिंदर शर्मा ने बताया कि जब उनका बेटा टुटू-नालागढ़ मार्ग पर कैंचीमोड़ के समीप पहुंचा ताे अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और बूरी तरह काट लिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी करने से कुछ नहीं होगा और न ही इन्हें पकड़ने से कोई फायदा है। कुत्तों के आंतक को खत्म करने के लिए सरकार व नगर निगम को बड़ा कदम उठाने की जरूरत हैं।

 

उधर, मामले की जानकारी मिलते ही मज्याठ वार्ड की पार्षद अनिता शर्मा ने निगम प्रबंधन को सूचित कर मौके पर डॉग कैचर टीम भेजने का आग्रह किया है। वहीं शुक्रवार को निगम की टीम को कुत्ते को पकड़ने के लिए आई, लेकिन वह नहीं मिला। टीम फिर से कुत्ते को पकड़ने के लिए क्षेत्र का मुआयाना करेगी। स्थानीय लोग भी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से चिंतित हैं और उन्होंने नगर निगम से क्षेत्र में नियमित अभियान चलाकर इस समस्या को नियंत्रित करने की मांग की है।

You may also like