पंजाब में एक बस के साथ बड़ा हादसा होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, बस नेपाल से पंजाब आ रही थी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में नेपाल से पंजाब जा रही एक बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान बस में 55 यात्री सवार थे।
पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि नेपाल सीमा पर बरहानी से पंजाब के पटियाला जा रही एक प्राइवेट बस आज सुबह करीब 3 बजे तिलहर थाना क्षेत्र में तिलहर-निगोही रोड पर गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और यात्रियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बस की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।