सरकार चाहे कितने मर्जी दावे कर ले कि अवैध माइनिंग नहीं हो रही है। इस बात की सच्चाई इसी बात से लग रही है कि जिला पुलिस ने गत दिवस बिना नंबर के चार टिप्पर एवं ट्रक पकडे है जबकि 9 लोगों को हिरासत में लिए गया है। और यह लोग कब से बिना नंबर के काम कर रहे है और इनके पीछे कोण बड़े लोग है जिनके होंसले इतने बुलंद है कि वह बिना नंबर की गाड़ियों में माल को ढो रहे थे।