Home बड़ी खबरेnews पंजाब के विधायक की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार, कार में खुद मौजूद थे MLA

पंजाब के विधायक की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार, कार में खुद मौजूद थे MLA

Punjab MLA's car met with a horrific accident; the MLA himself was present in the car.

चमकौर साहिब के विधायक डॉ. चरणजीत सिंह की गाड़ी एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी कार की टक्कर एक दूसरी गाड़ी से आमने-सामने हो गई। हादसे के समय विधायक डॉ. चरणजीत सिंह खुद कार में मौजूद थे, जबकि गाड़ी को ड्राइवर चला रहा था।

 

यह हादसा नहर के पुल के पास चौंक में हुआ। टक्कर में दूसरी कार में सवार एक महिला भी घायल हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

You may also like