Home बड़ी खबरेnews जालंधर-पठानकोट NH पर स्कूल बस कारण बड़ा हादसा! Student की मौ+त

जालंधर-पठानकोट NH पर स्कूल बस कारण बड़ा हादसा! Student की मौ+त

School bus causes major accident on Jalandhar-Pathankot NH! Student dies

जालंधर–पठानकोट नेशनल हाईवे स्थित एस.पी.एन. चैरिटेबल अस्पताल के पास, सुरिंदर फिलिंग स्टेशन के सामने एक स्कूल बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौत जबकि 3 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पूनम पत्नी शशि पाल, निवासी बधूपुर (वर्तमान निवासी मुक़ेरियां) कल सुबह अपने बेटे अभिजोत (11), बेटी महिनाज़ (6) और रिश्तेदार की बेटी जैसिका (13), पुत्री दीपक, निवासी बधूपुर को स्कूल छोड़ने जा रही थी। जैसे ही वे घटना स्थल के पास पहुंचे, एक निजी स्कूल की बस (नंबर PB 07-AS-6747) ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

 

टक्कर के बाद स्कूटी पर सवार महिला और तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल मुक़ेरियां ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने दीपक की बेटी जैसिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 3 घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची, बस को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि ये तीनों बच्चे सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल मुक़ेरियां के 8वीं, 6वीं और यू.के.जी. के छात्र थे, और बस भी उसी स्कूल की थी।

You may also like