Home बड़ी खबरेnews जानलेवा डगर” बनी सुंदरी बाग-हलाण सड़क, ग्रामीण परेशान

जानलेवा डगर” बनी सुंदरी बाग-हलाण सड़क, ग्रामीण परेशान

Sundari Bagh-Halan road turns into a 'deadly path', villagers upset

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सुंदरी बाग से हलाण-2 सड़क इन दिनों दुर्घटनाओं का कारण बन गई है। सड़क पर हाल ही में टारिंग का काम हुआ था लेकिन सुंदरी बाग, कशेरी मोड़, रोपा मोड़, मगाणा नाला और धडिंगच्चा मोड़ जीरो प्वाइंट जैसे अनेक स्थानों पर टूट चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अब ‘जानलेवा’ साबित हो रही है। निर्माण के दौरान पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया। छोटे वाहनों के लिए फिसलन जैसी स्थिति बन गई है।

 

इसके अलावा मलबा भी जगह-जगह पड़ा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि सेब सीजन के दौरान विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर रास्ते को जीप लायक बनाया था, ताकि अपनी फसल मंडी तक पहुंचा सकें। सुनील, संदीप, मुकेश, देवराज, गायत्री, बालक राम और प्रवेश आदि ग्रामीणों ने विभाग से सड़क को शीघ्र ठीक करने और निकासी नालियों की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।

 

के.डी. कश्यप, एस.डी.ओ., लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सड़क की मुरम्मत के लिए टैंडर प्रक्रिया चल रही है, जिसके पूरा होने में कुछ समय लगेगा। टैंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

बस सुविधा से महरूम हलाण वासी

 

सड़क की जर्जर स्थिति का सबसे बड़ा खमियाजा हलाण क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पिछली बरसात में सड़क को पहुंचे नुक्सान के बाद से बस सेवा बंद है। इसका सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें टैक्सियों का भारी-भरकम किराया देकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।

You may also like