Home बड़ी खबरेnews कलयुगी मां की करतूत! ऊना में झाड़ियों में इस हाल में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी

कलयुगी मां की करतूत! ऊना में झाड़ियों में इस हाल में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी

A mother's evil act! A newborn baby was found in a bush in Una, police investigating.

जिला मुख्यालय ऊना में वीरवार को मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अरनियाला रोड स्थित रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अरुण कुमार और बदायूं निवासी सुरजीत अपनी गाड़ी की मुरम्मत करवाने के लिए ट्रक यूनियन के पास स्थित एक गेराज में आए थे। इसी दौरान जब वे शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए तो उनकी नजर झाड़ियों में पड़े कपड़े की एक गठरी पर पड़ी। संदेह होने पर जब वे नजदीक गए तो देखा कि उसमें एक नवजात मृत अवस्था में पड़ा था।

इस पर दाेनाें ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही विजिलैंस थाना के कर्मचारी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद थाना सदर पुलिस की टीम भी मौके पर आ गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को 108 एंबुलैंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

 

प्रसव रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, दोषी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड भी तलब किया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच जारी है और जल्द ही नवजात को फैंकने वाले जिम्मेदारों का पता लगा लिया जाएगा।

You may also like