Home बड़ी खबरेnews 2 महीने पहले चोरी हुई बाइक और अब घर आ रहे…, हैरान कर देगा मामला

2 महीने पहले चोरी हुई बाइक और अब घर आ रहे…, हैरान कर देगा मामला

Bike stolen 2 months ago and now coming home..., the case will surprise you.

महानगर में वाहन चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वाहन चोरी की वारदातों में पुलिस केस दर्ज करने में अक्सर टाल-मटोल करती है। पुलिस की गलती फिर वाहन मालिक पर भारी पड़ जाती है। ऐसे ही एक केस में थाना डिवीजन नंबर-1 के अंर्तगत इलाके में युवक का बाइक चोरी हुआ। 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज नहीं किया। जिससे चोर बेखौफ होकर चोरी का बाइक शहर में घुमाते रहे और उनकी गलतियों का खमियाजा वाहन मालिक को चुकाना पड़ रहा है। शहर में चोरी के बाइक का ऑनलाइन चालान मालिक के घर पहुंच रहा है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है।

 

फतेहपुर बाजवा चौक के रहने वाले राहुल सचदेवा की बाइक अढ़ाई महीने पहले माता रानी चौक से चोरी हो गई थी। उसने तुरंत थाना डिवीजन नंबर-1 में जाकर इसकी शिकायत दी। लेकिन तलाश की बजाय उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। केस दर्ज करवाने के लिए वह लगातार चक्कर लगाता रहा, मगर न केस दर्ज हुआ और न ही बाइक का कोई सुराग मिला। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

 

अढ़ाई महीने बाद राहुल के मोबाइल पर दो ई-चालान आए, वह भी उसी बाइक के जो चोरी हो चुकी थी। पहला चालान गिल चौक से और दूसरा ललहेड़ी रोड, खन्ना से। इससे साफ हो गया कि चोर न सिर्फ लुधियाना में घूम रहा था बल्कि अब खन्ना तक बाइक ले गया है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी! पुलिस ने उसके बाइक की कंट्रोल रूम तक पहुंचा नहीं भेजी। जिस कारण चोर बेखौफ शहर में घुम रहे हैं। राहुल के मुताबिक चोर बिना हेल्मेट और तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है, चालान उसके नाम पर कट रहे हैं। जब चालान लेकर वह थाना पुलिस के पास गया तो उन्होंने वहीं रटारटाया जवाब दिया कि जांच अभी चल रही है जबकि नियमों के अनुसार चोरी का नंबर सिस्टम में हर जगह फ्लैग हो जाता है ताकि कहीं भी बाइक दिखे तो तुरंत कार्रवाई हो सके। मगर उसके केस में सब कुछ उल्टा हो रहा है।

 

बाइक चोरी की रिपोर्ट सिस्टम में दिखी ही नहीं, क्योकि, पुलिस ने अभी तक कोई केस ही दर्ज नहीं किया है। इससे चोरी की बाइक कहीं ट्रैक हो सके। चोर चालान कटवाता घूम रहा है और पुलिस तलाश तक शुरू नहीं कर पा रही है। राहुल का कहना है कि चालान लोकेशन, समय और सी.सी.टी.वी. फुटेज इस केस के सबसे मजबूत सुराग हैं। अगर पुलिस सिर्फ इन सुरागों पर फोकस करे तो चोर को पकड़ना मुश्किल नहीं है। राहुल ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है। वहीं, लुधियाना में बढ़ती वाहन चोरी और पुलिस की धीमी कार्रवाई ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। जनता इंसाफ की मांग कर रही है, अब देखना ये है कि जिम्मेदार कब जागते हैं।

You may also like