Home बड़ी खबरेnews लॉरेंस गैंग के शूटरों का Encounter, ताबड़तोड़ गोलियों से खौफ में इलाका

लॉरेंस गैंग के शूटरों का Encounter, ताबड़तोड़ गोलियों से खौफ में इलाका

Lawrence gang shooters face encounter, area in fear due to rapid firing

मोहाली के डेराबस्सी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने लॉरेंस गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें दो गैंगस्टर घायल हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के चार गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो गैंगस्टर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

शुरूआती जांच में सामने आया है कि पुलिस को आरोपियों के खंडर इमारत में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मोहाली पुलिस और एजीटीएफ टीम ने पुलिस के सांझे ऑपरेशन के दौरान इलाके को सील कर दिया। इतने में आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पिस्तौले भी बरामद की गई है।

You may also like