Home बड़ी खबरेnews लाहौल-स्पीति में 3 वालंटियरों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, चालकों को किया नियमों से जागरूक

लाहौल-स्पीति में 3 वालंटियरों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, चालकों को किया नियमों से जागरूक

Three volunteers took charge of traffic management in Lahaul-Spiti, making drivers aware of traffic rules.

जिला लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा ट्रैफिक वालंटियर स्कीम के तहत मंगलवार को 3 वालंटियरों को यातायात ड्यूटी पर तैनात किया। इस दौरान वालंटियरों ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी अवगत किया।

 

एस.पी. लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह पहल सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा नागरिकों में अनुशासित यातायात व्यवहार विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम स्थानीय युवाओं में यातायात जागरूकता, जनसहयोग, सामाजिक जिम्मेदारी एवं सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रभावी माध्यम बन रही है।

 

ट्रैफिक वालंटियर अपने क्षेत्र में न केवल यातायात को सुचारू रखने में सहयोग दे रहे हैं, बल्कि लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एस.पी. के मुताबिक समाज और पुलिस की संयुक्त भागीदारी से ही सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने जिला के युवाओं से ट्रैफिक वालंटियर स्कीम से जुड़ने का आह्वान किया है।

You may also like