जिले में बेखौफ चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोरी के एक और मामला सामने आया है, जहां चोरों ने ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया। थाना जोधेवाल की पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर पड़ी नकदी और अन्य सामान चोरी करने वाले एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जसविंदर पाल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार वासी मोहल्ला दीप विहार बहादुर के रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपनी पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर काम करने के लिए चला गया। इसी दौरान उसके घर में चोरों ने धावा बोल दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके कमरे का ताला तोड़कर अंदर पड़ी 6000 की नकदी, चांदी की पायले और अन्य सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त मामले की जांच की गई। जांच करने के बाद चोरी करने वाले आरोपी मोहम्मद सैफ राजा पुत्र मोहम्मद मुतर्जा मसूरी वासी न्यू हरविंदर नगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और लोहे की रॉड बरामद की गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा सके, जिसका खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है।