Home बड़ी खबरेnews पांवटा साहिब में स्मैक के साथ उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार, जानें कैसे पकड़ में आया आराेपी

पांवटा साहिब में स्मैक के साथ उत्तराखंड का युवक गिरफ्तार, जानें कैसे पकड़ में आया आराेपी

Uttarakhand youth arrested with smack in Paonta Sahib, learn how the accused was caught

सिरमौर जिला पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब के स्पैशल डिटैक्शन सैल की टीम ने भूपपुर में नए यमुना पुल के पास एक युवक को 11.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिटैक्शन सैल की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान नए यमुना पुल के पास एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 11.22 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय आवेश खान पुत्र इसरार निवासी गांव कुंजा, डाकघर धालीपुर, तहसील विकासनगर व जिला देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और बरामद सामग्री को सील कर दिया है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like