Home बड़ी खबरेnews पंजाब से हिमाचल आया शातिर, खिलौने वाली पिस्ताैल के दम पर की वारदात, आधे घंटे में पहुंचा जेल

पंजाब से हिमाचल आया शातिर, खिलौने वाली पिस्ताैल के दम पर की वारदात, आधे घंटे में पहुंचा जेल

A vicious man came to Himachal from Punjab, committed the crime using a toy pistol and was sent to jail within half an hour.

टाहलीवाल पुलिस ने 2 दुकानों में हुई चोरी की गुत्थी काे मात्र 30 मिनट के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लगभग 70,000 रुपए की नकदी बरामद कर ली है। खास बात यह रही कि लोगों को डराने के लिए आरोपी जिस पिस्तौल का इस्तेमाल कर रहा था, वह जांच में नकली (खिलौना) निकली।

 

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1:30 बजे टाहलीवाल बाजार स्थित ठाकुर फीड स्टोर के मालिक ने अपनी दुकान का शटर खुलने की आवाज सुनी। जब वे बाहर आए तो उन्होंने एक व्यक्ति को काले बैग के साथ दुकान का ताला तोड़ते हुए देखा। शिकायतकर्ता के मुताबिक जब वह अपने चाचा के साथ दुकान पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें एक पिस्तौल जैसी वस्तु दिखाकर धमकाया और बाथड़ी रोड की तरफ भाग गया।

 

हैल्पलाइन 112 के जरिए सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और अपनी सजगता के चलते मात्र आधे घंटे में संदिग्ध को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने खुद को पंजाब के नवांशहर जिले का निवासी बताया। शिकायतकर्ता ने भी आरोपी की पहचान कर ली।

 

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने केवल फीड स्टोर ही नहीं, बल्कि पास स्थित सचदेवा क्लिनिक का भी शटर तोड़कर नकदी चुराई थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं की कुल लगभग 70,000 रुपए की नकदी बरामद कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like