Home बड़ी खबरेnews कॉलेज के छात्र का गजब कारनामा! परीक्षा में पास होने के लिए भिड़ाया ऐसा जुगाड़, अब पुलिस ने दर्ज किया केस

कॉलेज के छात्र का गजब कारनामा! परीक्षा में पास होने के लिए भिड़ाया ऐसा जुगाड़, अब पुलिस ने दर्ज किया केस

College student's amazing feat! He used such a trick to pass the exam that the police have now filed a case.

ऊना कॉलेज में एमए इंग्लिश की परीक्षा में एक छात्र द्वारा एक ही विषय के लिए दो उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने का खुलासा हुआ है। कॉलेज प्रशासन की तरफ से शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी छात्र और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

एसपी ऊना अमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के सहायक प्रोफैसर पुनीत प्रेम कंवर ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार 25 जून को सुबह के सत्र (9 बजे से 12 बजे) में एमए इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की गई थी। आरोप है कि छात्र मयंक और अन्य ने मिलीभगत करके इस दौरान एक ही पेपर के लिए दो अलग-अलग आंसर शीट जमा करवा दीं।

 

हैरानी की बात यह है कि दोनों उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला भी भेज दी गईं। जब एचपीयू ने आंसर शीट्स की जांच की और कॉलेज को पत्र भेजा तो इस गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए दस्तावेजों के अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ कि छात्र की परीक्षा निष्पक्ष तरीके से नहीं हुई थी और इसमें नियमों का उल्लंघन किया गया है।

 

एसपी अमित यादव ने बताया कि प्रोफैसर की शिकायत और एचपीयू की रिपोर्ट के आधार पर छात्र मयंक व अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि एक ही छात्र की दो आंसर शीट जमा कैसे हुईं और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

You may also like