Home बड़ी खबरेnews Canada जाने की चाह ने छीन लिया मां-बाप का जवान बेटा, हुआ कुछ ऐसा छा गया मातम

Canada जाने की चाह ने छीन लिया मां-बाप का जवान बेटा, हुआ कुछ ऐसा छा गया मातम

The desire to go to Canada took away the young son from his parents, leading to widespread mourning.

विदेश भेजने का झांसा देकर ट्रेवल एजेंटों द्वारा ठगी करने के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक ट्रेवल एजेंट से परेशान आए युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। घटना कपूरथला की है, जहां सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के युवक ने ट्रेवल एजेंट से परेशान होकर जहर निगल कर आत्महत्या कर ली है।

 

मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव कर्मजीतपुर कपूरथला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक गुरप्रीत सिंह ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार गांव डडविंडी के एक ट्रेवल एजेंट को बताया है। यही नहीं मृतक युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार मामले की जांच कर रहे डीएसपी को भी ठहराया है।

 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने ट्रेवल एजेंट को कनाडा भेजने के लिए 25 लाख रुपए दिए थे। लेकिन आरोपी एजेंट ने न तो उसे कनाडा भेजा और नही उसके पैसे वापस किए। इससे परेशान होकर जब मृतक गुरप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत कपूरथला के एसएसपी को दी। जिन्होंने इसकी जांच डीएसपी एनडीपीएस सुखपाल सिंह को रंधावा सौंपी गई। मृतक के पिता ने आगे बताया कि उनके बेटे ने बार-बार अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने शनिवार की रात को जहर पी लिया। परिवार वाले उसे तुरन्त अस्पताल लेकर गए जहां से उसे जालंधर में रैफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

बेटे के सुसाइड नोट के मिलने के बाद परिवार वालों ने गत (रविवार) देर रात को ग्रामीण थाना सुल्तानपुर लोधी के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिवार वाले आरोपी एजेंट और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में फंसे डीएसपी सुखपाल रंधावा ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है। शिकायतकर्ता मृतक गुरप्रीत सिंह ट्रेवल एजेंट में राजीनामा हो गया था। लेकिन जब एजेंट ने पैसे वापस नहीं किए तो शिकायतकर्ता ने दोबारा शिकायत दर्ज करवाई थी। इस दौरान लेन-देन का रिकार्ड मांगा गया था, जो अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। रिकार्ड मिलते ही जल्द कार्रवाई की जाएगी।

You may also like