Home बड़ी खबरेnews सावधान! शातिर हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को बना रहे शिकार, कहीं फंस न जाएं आप

सावधान! शातिर हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को बना रहे शिकार, कहीं फंस न जाएं आप

सावधान! शातिर हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को बना रहे शिकार, कहीं फंस न जाएं आप

कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर न करे। वरना अगर वह यह जानकारी हैकर के साथ शेयर करते हैं तो वह कभी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

 

साइबर सेल में हाई-टेक, पढ़े-लिखे व एक्सपर्ट कर्मचारियों की टीम बनाई गई है : सी.पी. भुल्लर

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि उन्होंने इस काम के लिए खास तौर पर पढ़े-लिखे और एक्सपर्ट अधिकारियों की हाई-टेक टीम बनाई है। नई टीम काफी अलर्ट है और ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामलों को सुलझा रही है। सबसे ज़रूरी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों की शिकायत दर्ज करने के लिए दो पोर्टल बनाए गए हैं। इनमें से एक हेल्पलाइन नंबर 1930, यू.एन.आर.सी.बी पोर्टल और दूसरा पोर्टल पी.जी.डी है, जिसे मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि विभाग को मिलने वाली किसी भी शिकायत की जानकारी तुरंत कमिश्नरेट पेज पर डाल दी जाती है। इसके अलावा हर दिन किसी न किसी केस पर अधिकारियों द्वारा किए गए काम की पूरी डिटेल कमिश्नरेट पुलिस पेज पर डाली जाती है, ताकि शिकायतकर्त्ता को उसके केस के बारे में पुलिस के रोज़ाना के कार्य की जानकारी मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि लोगों को भी ऐसे मामलों के बारे में जागरूक होना होगा। अगर किसी को किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आता है, तो उसे ध्यान से सुनना चाहिए, ताकि कोई हैकर आपको इमोशनल ब्लैकमेल न कर सके। अगर किसी के मोबाइल पर कोई ओ.टी.पी आता है, तो सबसे पहले तो उसे उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए और दूसरा वह ओ.टी.पी नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अलग से बनाया गया साइबर सेल कई नई टैक्नोलॉजी अपना रहा है, जिससे आन लाईन प्राड केस कम समय में सॉल्व हो रहे हैं और ठगी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। अगर ऐसा कोई फ्रॉड होता है, तो उनकी तुरंत मदद की जानी चाहिए।

You may also like