Home बड़ी खबरेnews जन्मदिन से पहले बुझ गई जिंदगी, 12वीं की छात्रा को ऐसे खींच ले गई मौत

जन्मदिन से पहले बुझ गई जिंदगी, 12वीं की छात्रा को ऐसे खींच ले गई मौत

Life extinguished before birthday, death took away the 12th class student like this

अबोहर हल्के के गांव की एक नाबालिग लड़की ने गत देर रात्रि गलती से सल्फास का सेवन कर लिया। जिसको पहले अबोहर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं आज सुबह उसका शव अबोहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतका का पिता गांव का पंच है। जानकारी के अनुसार करीब 17 वर्षीय प्रियंका पुत्री जसराम जिसका करीब एक सप्ताह बाद ही जन्मदिन आने वाला था और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी।

 

गत दिवस उसका सारा परिवार किन्नू तोड़ने के लिए मजदूरी पर गया हुआ था कि पीछे से प्रियंका की तबीयत बिगड़ गई और उसने गलती से घबराहट में दवा की बजाए सल्फास का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

 

जब शाम को परिजन घर आए तो उसे तड़पता देख तुरंत अबोहर के अस्पताल में लाए, जहां पर उसकी हालत खराब होने पर उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया। जब परिवार वाले उसे बठिंडा ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आज सुबह उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दवा के सेवन से उसकी मौत हुई है इसलिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ताकि उसकी मौत के असली कारणों का पता चल सके।

You may also like