Home बड़ी खबरेnews सिविल अस्पताल में फिर भिड़े 2 पक्ष, इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा घरेलू विवाद

सिविल अस्पताल में फिर भिड़े 2 पक्ष, इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा घरेलू विवाद

Two parties clashed again at the Civil Hospital, a domestic dispute that reached the emergency ward.

सिविल अस्पताल में शनिवार दोपहर उस समय माहौल गर्म हो गया जब मेडिकल करवाने आए 2 परिजन आपस में उलझ पड़े। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर गाली-गलौज की और बात हाथापाई तक पहुंच गई। घटना का सी.सी.टी.वी. वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते और आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की।

 

एक पक्ष मनीष नैयर के मुताबिक उनके परिवार में लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा है। आरोप है कि उनके पिता ने उनके ससुर बलविंदर कुमार को शिवपुरी चौक पर रोककर पीटा था। इसी शिकायत को लेकर दोनों पक्ष मेडिकल करवाने अस्पताल पहुंचे थे लेकिन यहां भी तनाव बढ़ गया। उधर, दूसरी ओर, अनूप सचदेवा ने बताया कि वह काकोवाल रोड पर अपनी दुकान पर थे, तभी कुछ लोग आ धमके और उन पर हमला कर दिया। उनके अनुसार विवाद की असली वजह यह है कि उनके ससुर ने दामाद मनीष को बेदखल करने की बात कही जिससे दोनों परिवारों के बीच तनातनी बढ़ गई जबकि मनीष के पिता रमेश नैयर का कहना है कि उनका बेटा पिछले 20-25 दिनों से घर छोड़कर ससुराल में रह रहा है और परिवार की जिम्मेदारियां नहीं निभा रहा। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन हालात सुधरने की जगह और बिगड़ते गए।

You may also like