Home बड़ी खबरेnews भगवान इंद्रुनाग के दरबार पहुंचे HPCA पदाधिकारी, धर्मशाला में T20 मैच के सफल आयोजन की मांगी दुआ

भगवान इंद्रुनाग के दरबार पहुंचे HPCA पदाधिकारी, धर्मशाला में T20 मैच के सफल आयोजन की मांगी दुआ

HPCA officials visited the court of Lord Indranaga and prayed for the successful conduct of the T20 match in Dharamsala.

विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 14 दिसम्बर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मैच के निर्विघ्न और सफल आयोजन की कामना को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खनियारा स्थित भगवान श्री इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।

 

इस विशेष पूजा के दौरान एचपीसीए के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें एचपीसीए सचिव अवनीश परमार, निदेशक संजय शर्मा, महाप्रबंधक कर्नल एचएस मन्हास, उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा, संयुक्त सचिव विशाल शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, तेज प्रकाश चोपड़ा, विजय भंडारी, मनुज शर्मा और एएस नेगी शामिल थे। सभी ने सामूहिक रूप से मैच के सफल संचालन के लिए प्रार्थना की। मान्यता है कि धर्मशाला में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तो बारिश के देवता माने जाने वाले भगवान इंद्रुनाग का आशीर्वाद लेना आवश्यक होता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए एचपीसीए की टीम ने मंदिर में विधिवत हवन किया और इसके उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया।

 

पूजा के बाद अनौपचारिक बातचीत में एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जब भी किसी बड़े मैच या कार्यक्रम का आयोजन होता है तो हम पारंपरिक रूप से भगवान इंद्रुनाग के मंदिर में विशेष पूजा करते हैं। हमारा उद्देश्य यही है कि भगवान के आशीर्वाद से यह आयोजन बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। गौरतलब है कि धर्मशाला में मौसम का मिजाज अक्सर क्रिकेट मैचों में खलल डालता रहा है, इसलिए मैच से पूर्व इंद्रुनाग देवता को प्रसन्न करने की यह परंपरा काफी पुरानी है।

You may also like