Home बड़ी खबरेnews कॉटन स्पिनिंग मिल में लगी भयानक आग, करोड़ों का नुकसान

कॉटन स्पिनिंग मिल में लगी भयानक आग, करोड़ों का नुकसान

A massive fire broke out in a cotton spinning mill, causing losses worth crores.

समाना-पटियाला रोड पर स्थित अयोध्या कॉटस्पिन मिल में गत रात्रि अचानक आग लग जाने से मिल में पड़ा तैयार माल, कच्चा माल व पैकिंग मैटेरियल सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि समाना, पटियाला, नाभा से पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्तों ने 50 से अधिक गाड़ियां पानी भरकर 12 घंटों से अधिक समय में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच जे.सी.बी. की सहायता से मिल की बैक साइड की दीवारें तोड़कर आग नजदीक पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

 

फायर अधिकारी धर्मेंद्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरा प्रेमियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में फायर ब्रिगेड दस्ते की सहायता की। आग का प्रकोप बढ़ता देख समाना, पटियाला व नाभा के फायर ब्रिगेड दस्तों को भी सूचित किया गया जिन्होंने पहुंचकर आग बुझाने में सहायता की और 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम की छत पर लगी लोहे की चादरें भी पिघल गई और बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा।

 

अयोध्या कॉटस्पिन प्रा लि: के मैनेजिंग डायरैक्टर राजीव सिंगला ने मिल में लगी आग का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताते हुए कहा कि गोदाम में रखा तैयार माल, पैकिंग मैटेरियल व कच्चा माल व काटन जलकर राख हो गया और बिल्डिंग नष्ट हो गई। उन्होंने नुकसान का अनुमान करोड़ों रुपए बताया।

You may also like