Home बड़ी खबरेnews इंसानियत शर्मसार, प्लॉट में मिला मानव भ्रूण, आवारा कुत्तों ने…

इंसानियत शर्मसार, प्लॉट में मिला मानव भ्रूण, आवारा कुत्तों ने…

Humanity shamed, human foetus found in plot, stray dogs...

पातड़ां में मानव भ्रूण मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मौके पर देखने वालों ने बताया कि रात के समय पातड़ां के काहनगढ़ रोड पर एक खाली पड़े प्लॉट में किसी ने मानव भ्रूण एक लिफाफे में डालकर फैंक दिया था। जब उन्होंने देखा तो उसका कुछ हिस्सा कुत्ते नोंच-नोंचकर खा चुके थे। सनी कुमार ठोलू ने कहा कि इस तरह मानव भ्रूण को फैंक देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह भ्रूण-हत्या है। उन्होंने मांग की कि इसके दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

You may also like