Home बड़ी खबरेnews खेतों में काम करने के लिए जा रहे युवक का डंगे से पैर फिसला, हुई मौ/त

खेतों में काम करने के लिए जा रहे युवक का डंगे से पैर फिसला, हुई मौ/त

A young man slips from a pole while working in the fields and dies.

श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले क्यारियां निवासी चमन लाल (37) की पांव फिसलकर डंगे से नीचे गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्यारियां निवासी चमन लाल गत दिवस खेतों में काम करने के लिए जा रहा था।

 

इस दौरान रास्ते में बने डंगे से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी ढांक में गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत अपनी निजी गाड़ी से एम्स बिलासपुर उपचार हेतु लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

You may also like