स्थानीय हंडियाया रोड पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब मोटरसाइकिलों से भरे एक टैंकर (ट्रक) में बिजली के तारों की चपेट में आने के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया और बड़े नुकसान को होने से बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना स्थानीय हंडियाया रोड पर हुई। जिस समय यह हादसा हुआ, मोटरसाइकिलों से भरा हुआ एक ट्रक किसी काम के लिए बैक कर रहा था। ट्रक के ऊपरी हिस्से में भी मोटरसाइकिल लदे हुए थे, जिसके कारण उसकी ऊंचाई सामान्य से ज़्यादा थी।
आग लगने का कारण: बिजली के तार
फायर ऑफिसर जसप्रीत बाठ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय हंडियाया रोड पर मोटरसाइकिलों से भरा हुआ ट्रक जब बैक कर रहा था, तो उसका ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया। तारों से टकराने के कारण हुए शॉर्ट सर्किट ने तुरंत ही ट्रक में आग पकड़ ली। आग की लपटें ऊंची उठनी शुरू हो गईं और ट्रक पर लदे हुए मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड की तेज़ कार्रवाई
हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ऑफिसर जसप्रीत बाठ ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम ने बिना किसी देरी के तुरंत फायर टेंडर (गाड़ियां) मौके पर भेज दिए। उनकी टीम ने पूरी मुस्तैदी और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ 10 से 15 मिनटों के अंदर ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड की समय रहते की गई इस कार्रवाई ने एक बड़े हादसे और माल के नुकसान को होने से बचा लिया। अगर आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता, तो मोटरसाइकिलों से भरा ट्रक पूरी तरह जल सकता था, और यह आग और गंभीर रूप धारण कर सकती थी। इस तेज़ कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम की प्रशंसा की है।