Home बड़ी खबरेnews मजारी खड्ड किनारे 1400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, मौके पर की नष्ट

मजारी खड्ड किनारे 1400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, मौके पर की नष्ट

1400 litres of raw liquor seized from the banks of Majari Khad, destroyed on the spot

थाना कोट कहलूर पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार थाना कोट पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मजारी खड्ड किनारे अवैध शराब बनाई जा रही है और यदि पुलिस वहां पर दबिश दे तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। इस पर पुलिस ने मजारी खड्ड किनारे दबिश दी और वहां से 7 ड्रमों में 1,400 लीटर लाहण बरामद की। पुलिस ने संबंधित अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपी से 5 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है।

 

आरोपी की पहचान बसंत मंडल उर्फ शंकर पुत्र बिंदेसरी मंडल निवासी नाथपुर रंगरा जिला पूर्णिया बिहार के रूप में हुई है। आरोपी मौजूदा समय में मजारी में किराए पर रहता है। थाना कोट कहलूर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना कोट कहलूर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।

You may also like