Home बड़ी खबरेnews फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, धमाके के साथ जली तीसरी मंजिल; करोड़ों रुपए का नुक्सान

फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, धमाके के साथ जली तीसरी मंजिल; करोड़ों रुपए का नुक्सान

A massive fire broke out at a pharmaceutical company, engulfing the third floor with a massive explosion; causing damage worth crores of rupees.

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मानपुरा में टोल बैरियर के समीप स्थित एक फार्मा कंपनी में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में कंपनी को करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने में दमकल विभाग को करीब 13 घंटे का समय लग गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली की ताराें में शाॅर्ट सर्किट हाेना बताया गया है।

 

जोरदार धमाके के साथ फैली आग

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे की है। उस समय कंपनी में नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था और करीब 16 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। कंपनी का भवन तीन मंजिला है। आग सबसे पहले तीसरी मंजिल स्थित टैबलेट सैक्शन में लगी। आग लगते ही वहां एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से पूरे फ्लोर पर फैल गई। इस दौरान तीसरी मंजिल पर रखी महंगी मशीनरी, दवा बनाने का कच्चा माल और तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो गया।

 

ग्रिल के सहारे उतरकर कर्मियों ने बचाई जान

कंपनी के प्रबंधक मनोहर चंद्र जोशी ने बताया कि हादसे के वक्त तीसरी मंजिल पर 3 कामगार मौजूद थे। आग और धुएं के बीच फंसने पर उन्होंने सूझबूझ दिखाई और ग्रिल के सहारे सुरक्षित नीचे उतर आए। इस दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया है। वहीं, पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद अन्य कर्मचारी धमाके की आवाज सुनते ही सुरक्षित बाहर निकल गए थे।

 

5 फायर टैंडरों ने 13 घंटे में बुझाई आग

लीडिंग फायर मैन भीम सिंह ने बताया कि रात करीब 1 बजे सूचना मिलते ही वे 4 फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे। आग की लपटें तेज होने के कारण नालागढ़ से भी एक फायर टैंडर मंगवाया गया। कुल 5 गाड़ियों ने लगातार पानी की बौछार कर करीब 13 घंटे में आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। दमकल विभाग की मुस्तैदी से कंपनी की पहली और दूसरी मंजिल को सुरक्षित बचा लिया गया है। फिलहाल आग से हुए नुक्सान का सटीक आकलन किया जा रहा है, जो करोड़ों में बताया जा रहा है।

You may also like