Home बड़ी खबरेnews हरियाणा से जुड़े हिमाचल में MDMA ड्रग तस्करी के तार, जांच के लिए हिसार पहुंची टीम

हरियाणा से जुड़े हिमाचल में MDMA ड्रग तस्करी के तार, जांच के लिए हिसार पहुंची टीम

MDMA drug smuggling links in Himachal Pradesh with Haryana; team reaches Hisar to investigate

बिलासपुर जिले में पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग की खेप मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इस ड्रग नैटवर्क के तार हरियाणा के हिसार से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस के अनुसार एमडीएमए खरीदने वाले असीम अरोड़ा निवासी मुक्तसर, पंजाब की बातचीत हिसार के एक व्यक्ति से हुई थी, जिसके साथ सौदा तय होने के बाद उसने सप्लाई उठाई। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम अब हिसार भेजी गई है।

 

आराेपी ने 6 महीने पहले कसोल में लीज पर लिया था हाेटल

पुलिस की जांच में सामने आया है कि असीम अरोड़ा ने करीब 6 महीने पहले कसोल में एक होटल (6 लाख रुपए वार्षिक) लीज पर लिया था। सौदा फाइनल होने के बाद वह खुद मुक्तसर से सप्लाई लेने गया और वहां मुख्य सप्लायर द्वारा बताए गए एक अज्ञात व्यक्ति से नशा लेकर आया। पेमैंट पूरी तरह कैश में की गई थी। मामले में दो युवक भी मुक्तसर से ड्रग की खेप लेकर पहुंचे थे। आश्चर्य की बात यह है कि इन दोनों के खिलाफ पहले कभी नशा तस्करी का कोई केस दर्ज नहीं मिला है। यह इशारा करता है कि नैटवर्क नए लोगों को इस्तेमाल करता था ताकि पुलिस रिकॉर्ड में उनका नाम न आए।

 

ये है मामला

बता दें कि गत 13 नवम्बर को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से आ रहे मुक्तसर पंजाब के दो युवक आसीम और शिवम 19 निवासी मुक्तसर पंजाब को 20.6 ग्राम मिथाइलीनडाइ आक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) क्रिस्टल ड्रग और 225 ग्राम चरस समेत पकड़ा था। ये दोनों इसकी सप्लाई कसोल-कुल्लू लेकर जा रहे थे। इन दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने दोनों को ढाल बनाकर खरीदार एवं होटल संचालक असीम अरोड़ा को कसोल से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं । वहीं, एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि जांच में कुछ नए पहलू सामने आए हैं, जिनकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस हर लिंक को खंगाल रही है।

You may also like