एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की लुधियाना यूनिट ने 3 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों को 10 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि ऐटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम द्वारा 3 अलग-अलग मामलों में 5 नशा तस्करों को 2 किलो 177 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह, मंगल सिंह, हरप्रीत सिंह, मणि कुमार, राजकुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।