Home बड़ी खबरेnews आखिर i20 कार दिल्ली कैसे पहुँची? जांच में हुआ बड़ा खुलासा

आखिर i20 कार दिल्ली कैसे पहुँची? जांच में हुआ बड़ा खुलासा

How did the i20 reach Delhi? Investigation reveals a major revelation

दिल्ली के लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए धमाके ने देश को हिलाकर रख दिया है, लेकिन इस केस का सबसे चौंकाने वाला पहलू अब सामने आया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि i20 कार आखिर दिल्ली कैसे पहुंची। जांच में पता चला है कि धमाके में शामिल i20 कार की पूरी लॉजिस्टिक चेन चार डॉक्टर संचालित कर रहे थे। NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि यह आतंकी मॉड्यूल सिर्फ हथियारों और विस्फोटकों से नहीं, बल्कि पेशेवर दिमागों से भी संचालित हो रहा था। श्रीनगर से गिरफ्तार किए गए ये चार डॉक्टर न सिर्फ कार की व्यवस्था कर रहे थे।

 

आमतौर पर डॉक्टरों को जिंदगी बचाने वाले के रूप में देखा जाता है, लेकिन इस केस में NIA ने ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जहाँ डॉक्टरों ने i20 कार हासिल की, उसे छुपाया और सुरक्षित रखा, कार की पूरी मूवमेंट स्ट्रैटेजी तैयार की और अंतिम क्षण तक कार को मॉड्यूल के हिसाब से शिफ्ट किया। इस लॉजिस्टिक सपोर्ट के बिना धमाका संभव नहीं था। एजेंसी के मुताबिक, चारों डॉक्टरों की भूमिका ऑपरेशन की नींव थी।

 

NIA के अनुसार, पुलवामा के डॉ. मुज़म्मिल शकील गनाई, अनंतनाग के डॉ. आदिल अहमद राथर, लखनऊ की डॉ. शाहीना सईद और शोपियां के मुफ़्ती इरफान अहमद वागे को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों ने i20 कार को प्राप्त करने, इसे इस्तेमाल के लिए तैयार रखने, इसके मूवमेंट की योजना बनाने और इसे मॉड्यूल तक पहुँचाने जैसी अहम जिम्मेदारियां संभाली थीं।

You may also like