Home बड़ी खबरेnews हिमाचल पुलिस ने चलाया रात्रि वाहन चैकिंग अभियान

हिमाचल पुलिस ने चलाया रात्रि वाहन चैकिंग अभियान

Himachal Police launched night vehicle checking drive

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने रात्रि वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में थाना व चौकी स्तर पर जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की पड़ताल की जा रही है। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं और कई जिलों में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। सूचना के अनुसार अभियान पर पुलिस मुख्यालय पूरी नजर रखे हुए है और रोजाना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा रहा है तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

 

साथ ही आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम) कैमरों से भी वाहनों पर पूरी नजर रखी जा रही है। यदि कोई ओवर स्पीड, बिना हैल्मेट व ट्रिप्पल राइडिंग करता हुआ पाया जाता है, तो एमपी एक्ट के तहत उनके चालान किए जा रहे हैं। इन कैमरों को प्रदेश के नैशनल हाईवे, फोरलेन और स्टेट हाईवे पर स्थापित किया गया है। इसका मकसद हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसना है। रात्रि वाहन चैकिंग अभियान को लेकर पुलिस मुख्यालय से पहले ही सभी जिला एसपी को उचित दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं और अभियान निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है।

 

तो डायल करें 112, पहचान रहेगी गोपनीय

प्रदेश पुलिस द्वारा चिट्टा मुक्त हिमाचल को लेकर तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने आम जनता से आह्वान किया है कि चिट्टा सप्लाई या इसके इस्तेमाल की किसी भी सूचना पर तत्काल 112 डायल कर रिपोर्ट करें या निकटतम पुलिस स्टेशन में सूचना दें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

You may also like