Home बड़ी खबरेnews बब्बू मान गैंग पर 40 राउंड फायरिंग, Punjab में सरे बाजार गैंगस्टरों ने खेला खूनी खेल

बब्बू मान गैंग पर 40 राउंड फायरिंग, Punjab में सरे बाजार गैंगस्टरों ने खेला खूनी खेल

40 rounds of firing on Babbu Maan gang, gangsters played a bloody game in broad daylight in Punjab.

गत दिवस बंगा में गैंगस्टरों द्वारा सरे बाजार खेला गया खूनी खेल, जिसमें आई-20 कार सवार पुन्निया गैंगस्टर ने अपने साथियों के साथ मिल कर बब्बू मान गैंग की स्कार्पियो गाड़ी पर 40 रौंद फायरिंग की। जिसमें एक नौजवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका ईलाज लुधियाना के दयानंद अस्पताल में चल रहा है। दोनों गुटों में दुश्मनी की लकीरें एक वर्ष पहले खींच गई थीं, जब बब्बू मान ग्रुप ने मोटरसाइकिल पर जा रहे अजय पुन्निया और दीपा बखलौर पर सरे बाजार स्कार्पियो चढ़ा दी थी और उसके बाद दीपा बखलौर की दोनों टांगे तोड़ दी थी। जिसके बाद बदला लेने के लिए अजय पुन्निया और उसके गैंग के लड़कों ने कसम खाई थी कि वह भी बदला सरे बाजार लेंगे, जिसके चलते गत दिवस घटना को अंजाम दिया गया।

काफी समय से हो रही थी गैंगवार की आहट

प्राप्त सूचना के अनुसार गांव बंगा में दो गैंग अजय पुन्निया व बब्बू मान सक्रिय हैं, दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आए दिन खूनी टकराव होता रहता है। इन्हीं के गैंग के किसी समय पूर्व में साथी रह चुका लड़का जिसने सब कुछ अब छोड़ दिया है और आम लोगों की तरह काम धंधा कर जिंदगी व्यत्त कर रहा है, ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दोनों गैंग के इस तरह ए ग्रेड के गैंगस्टरों की सूची में नाम बनाने के पीछे पुलिस प्रशासन की बड़ी नाकामी रही है। वहां पर जब भी पुलिस अधिकारी तैनात रहे वो इन गैंगस्टरों से अपना काम निकलवाने के लिए किसी न किसी गैंग के साथ संपर्क बना कर अपना काम निकलवाते रहे जिसके चलते गत दिवस इतनी बड़ी घटना घटित हो गई और पुन्निया गैंग ने सरे बाजार अपने विरोधी गुट की स्कार्पियो गाड़ी पर 40 रौंद से ज्यादा फायरिंग की। दोनों गुटों में एक ना एक दिन टकराव होना संभव था, इसका पता स्थानीय पुलिस को भी था, पर वह घटना को रोकने में कामयाब नहीं हो सके। उसने बताया कि एक वर्ष पहले अजय पुनिया अपने साथ दीपा बखलौर के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, उनका पीछा कर रहे बब्बू मान और उसके गुट के लड़के जो स्कार्पियो गाड़ी में थे। उन्होंने पुनिया और उसके साथी पर गाड़ी चढ़ा दी। जब दोनों नीचे गिरे तो बब्बू मान और उसके लड़कों ने पुनिया के साथी दीपा की सरे बाजार दोनों टांगे तोड़ दी। जिसके बाद से अजय पुनिया और उसके गैंग ने बब्बू मान ग्रुप से बदला लेने की कसमें खा ली और कहा कि वह भी बदला सरे बाजार लेंगे।

 

इस घटना से पहले भी एक बड़ी घटना घटित हुई थी, पुलिस उस ऐंगल से भी कर रही है जांच

गत दिवस इस घटना से पहले बंगा में पड़ते गांव चक्क मंडेर में दो नौजवान लड़के घर के बाहर पहुंचे, जिन्होंने वहां घर पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसमें एक गोली घर के मालिक के हाथ में लगी, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवा दिया। सूत्रों से यह भी पता चला है कि घटना के बाद गोलियां चलाने वाले दोनों लड़के बब्बू मान की टैटू शाप की दुकान पर आकर बैठ गए । उसके कुछ ही देर बाद अजय पुनिया अपने गैंग के लड़कों के साथ आई-20 कार में पीछा करते वहां पर पहुंच गया। पुलिस उस घटना को भी इसके साथ जोड़ कर उसकी जांच कर रही है। घायल का ईलाज गुरु नानक मिशन अस्पताल में चल रहा है।

 

 

पुनिया गैंग ने मान के लोगों को देखते ही स्कार्पियो पर बरसा दी गोलियां

पुनिया गैंग के लड़के जो आई-20 कार में सवार थे, बब्बू मान के लड़कों को स्कार्पियो गाड़ी में देखा तो उन्होंने स्कार्पियो का पीछा करते हुए चलती गाड़ी से ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बाजार में ज्यादा भीड़ होने के चलते स्कार्पियो गाड़ी में सवार बब्बू मान गैंग के लड़के गाड़ी भगाने में कामयाब नहीं हो पाए। इसी बात का फायदा उठाते हुए पुनिया गैंग के लड़के कार से बाहर निकले उन्होंने स्कार्पियो को चारों तरफ से घेर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुनिया गैंग ने 40 से 50 राऊंड फायर किए। इस घटना में एक लड़के की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लड़के बुरी तरह से जख्मी हो गए। यह भी पता चला है कि बब्बू मान के भाई की गर्दन में गोली लगी है, यह भी पता चला है कि जिस लड़के की मौत हो गई, उसका किसी भी गैंग से लेना देना नहीं था। वह दोस्ती के चलते वैसे ही घूमने के चक्कर में गाड़ी में बैठ गया था। पता चला है कि फायरिंग के दौरान जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ वह विदेशी लग रहे हैं। क्योंकि एक बार में कितने ही फायर निकल रहे थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

 

गैंगस्टरों की दहशत, किसी प्राईवेट अस्पताल ने नहीं किया एडमिट

घटना के बाद वहां दहशत फैल गई। गोलियों की आवाजें सुन कर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दुकानों में जाकर छुपते रहे। बंगा एरिया में इन गैंगस्टरों की दहशत इतनी ज्यादा है, जब घायल लड़कों को एंबुलैंस में डाल कर ईलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, तो अस्पताल प्रबंधकों ने गैंगस्टरों के डर के चलते कि कहीं वह उनके पीछे मारने के लिए उनके हस्पताल ना आ जाएं, घायलों को एंबुलैंस में ही चैक कर अस्पताल के बाहर से ही भेजते रहे। जिसके बाद इन घायलों को ईलाज के लिए लुधियाना के दयानंद अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। एस.एस.पी. मेहताब सिंह ने कहा घटना कि जांच के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे है। दो हमलावरों की पहचान अजय पुनिया व सौरव की हो चुकी है, सभी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

You may also like