Home बड़ी खबरेnews नशा तस्कराें पर शिकंजा, 49.10 ग्राम चिट्टे सहित मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और पंजाब के 6 तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्कराें पर शिकंजा, 49.10 ग्राम चिट्टे सहित मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और पंजाब के 6 तस्कर गिरफ्तार

Crackdown on drug smugglers, 6 smugglers from Mandi, Bilaspur, Hamirpur and Punjab arrested with 49.10 grams of Chitta

हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ छेड़े गए अपने विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 49.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन मामलों में पुलिस ने तस्करी में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

 

कार के फ्यूल टैंक के ढक्कन में छिपाया था चिट्टा

पहला मामला थाना बरमाणा का है। नशा तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अब तस्करी के नए और अजीबोगरीब तरीके अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी एक नहीं चल रही। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अलसू पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच एक कार (HP 12E-5492) वहां पहुंची, जिसे जांच के लिए रोका गया। कार में तीन लोग सवार थे। जब पुलिस ने गहनता से वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी के फ्यूल टैंक की कैप के अंदर छिपाया 9.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इनकी पहचान कार चालक पवन कुमार (45), धर्मेंद्र कुमार (29) और पवन कुमार (29) के रूप में हुई है। ये तीनों ही आरोपी मंडी जिले की तहसील पधर के गांव सचाण के निवासी हैं।

 

मंडी-भराड़ी के पास कार से 38.72 ग्राम चिट्टा बरामद

दूसरे मामले थाना सदर पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक कार (HP 24C-9140) को निरीक्षण के लिए रोका गया। कार में सवार 2 युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 38.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों प्रीतम (27) निवासी बागी-बिनौला (बिलासपुर) और अरुण कुमार (42) निवासी नडियाणा (हमीरपुर) को गिरफ्तार कर लिया।

 

पैट्रोल पंप के पास चिट्टे सहित दबाेचा युवक

तीसरे मामले में शहरी पुलिस चौकी की टीम ने गश्त के दौरान बिलासपुर पैट्रोल पंप के नजदीक एक युवक को संदिग्ध हालत में रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 0.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दीपक कुमार (24) निवासी तारापुर, तहसील आनंदपुर व जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है।

 

डीएसपी बिलासपुर ने की मामलाें की पुष्टि

पुलिस प्रवक्ता और डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों मामलों दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए पुलिस का यह अभियान भविष्य में और भी तेज और सख्त किया जाएगा।

You may also like