Home बड़ी खबरेnews BBA का छात्र चिट्टे के साथ गिरफ्तार, किराए के कमरे से चला रहा था नशे का काराेबार

BBA का छात्र चिट्टे के साथ गिरफ्तार, किराए के कमरे से चला रहा था नशे का काराेबार

BBA student arrested with drugs, running drug business from rented room

सोलन पुलिस की स्पैशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी विश्वविद्यालय के एक छात्र को चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विश्वविद्यालय और आसपास के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को नशा बेचने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल की टीम सोलन शहर में गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से एक पुख्ता सूचना मिली कि अंश अरोड़ा नामक एक युवक जो निजी विश्वविद्यालय में पढ़ता है, छात्रों को नशा बेचने के धंधे में लिप्त है। सूचना के अनुसार वह ओछघाट के जीरो प्वाइंट के पास एक किराए के कमरे में रहता था और वहीं से अपने इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था।

 

इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआईयू की टीम ने अंश अरोड़ा के किराए के कमरे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7.39 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान अंश अरोड़ा (22) पुत्र पवन अरोड़ा निवासी एमसी कालोनी, फतेहाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 

जांच में पता चला है कि आरोपी निजी विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) के द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वह यह नशा कहां से लाता था और उसके इस नैटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

You may also like