Home बड़ी खबरेnews विदेशी गैंगस्टर दीपू के इशारे पर रंगदारी की तैयारी, मोगा पुलिस ने 3 पेट्रोल बम के साथ 4 गुर्गे दबोचे

विदेशी गैंगस्टर दीपू के इशारे पर रंगदारी की तैयारी, मोगा पुलिस ने 3 पेट्रोल बम के साथ 4 गुर्गे दबोचे

Preparations for extortion were underway at the behest of foreign gangster Deepu; Moga police arrested four henchmen with three petrol bombs.

पंजाब के मोगा की बाघापुराना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन पेट्रोल बम बरामद किए हैं.

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी फरीदकोट के रहने वाले हैं और विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपू के इशारे पर काम कर रहे थे. इनकी योजना बाघापुराना से मोगा रोड पर स्थित एक शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाना और फिर व्यापारी से रंगदारी वसूलना था.

You may also like