Home बड़ी खबरेnews लकड़ी लेने गई महिला पर गिरा पत्थर, मौके पर हुई मौत

लकड़ी लेने गई महिला पर गिरा पत्थर, मौके पर हुई मौत

A stone fell on a woman who had gone to collect wood, and she died on the spot.

उपमंडल पांगी घाटी की पंचायत कुमार में एक हादसे में 34 वर्षीय महिला की पत्थर लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान रंजना कुमारी पत्नी क्रांति कुमार निवासी ग्राम एवं डाकघर कुमार, तहसील पांगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रंजना कुमारी सूखी लकड़ियां इकट्ठा करने जंगल गई हुई थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर लुढ़ककर नीचे आया और सीधा उसके सिर पर जा लगा।

 

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। चिकित्सक डा. विशाल शर्मा ने बताया कि महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

You may also like