Home बड़ी खबरेnews बंद होगा Ludhiana Railway Station! 23 फरवरी तक बड़े बदलाव लागू

बंद होगा Ludhiana Railway Station! 23 फरवरी तक बड़े बदलाव लागू

Ludhiana Railway Station to close! Major changes to be implemented by February 23rd

लुधियाना रेलवे स्टेशन को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के चलते साहनेवाल-अमृतसर सैक्शन पर के अधीन आते लुधियाना यार्ड के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर गाड़ियों की आवाजाई को 85 दिन के लिए बंद रखा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर ट्रैफिक व ओ.एच.ई. ब्लॉक लेकर कार्य को चलाया जाएगा जो कि 1 दिसम्बर 2025 से लेकर 23 फरवरी 2025 तक बंद रखा जाएगा ।

 

अधिकारियों के अनुसार इस दौरान इन प्लेटफार्मो पर आने वाली करीब 133 ट्रेनों की बर्थ बदल कर अन्य प्लेटफार्मो 1, 7, 5, 6 व 4 पर की जाएगी जब कि 11 ट्रेनों लुधियाना-फिरोजपुर, फिरोजपुर-लुधियाना, हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चूहड़पुर, जाखल-लुधियाना अप-डाऊन, अंबाला-लुधियाना अप-डाऊन, लुधियाना-हिसार अप-डाऊन रद्द रहेंगी जब कि ट्रेन नंबर 54576 अप व डाऊन, ट्रेन नंबर 14614, ट्रेन नंबर 14630 को शार्ट टर्मिनेट कर फगवाड़ा से चलाया जाएगा। 5 ट्रेनों ट्रेन नंबर 74965, ट्रेन नंबर 74967 , ट्रेन नंबर 54634, ट्रेन नंबर 14613 व ट्रेन नंबर 14629 को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

You may also like