Home बड़ी खबरेnews पंजाब में पुलिस का एक्शन, 49 जगहों पर की छापेमारी

पंजाब में पुलिस का एक्शन, 49 जगहों पर की छापेमारी

A young man dancing Bhangra in handcuffs at a friend's wedding went viral; police revealed the truth.

पंजाब सरकार के आदेशों पर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस कप्तान गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कासो अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले भर में करीब 49 जगहों पर छापेमारी की गई। इस अवसर पर जिला पुलिस कप्तान के साथ एसपीएच गुरमीत सिंह, अबोहर के पुलिस उप-कप्तान सुखविंदर सिंह, बल्लूआना पुलिस उप-कप्तान तेजेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी परमजीत व मनिंदर सिंह व चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह मौजूद थे।

 

स्थानीय सीडफार्म से शुरू हुए इस अभियान के दौरान करीब 200 पुलिस कर्मचारियों द्वारा सीडफार्म के सुनसान ऐरिये सहित मलोट रोड़ पुल, जेपी पार्क, रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द उगी झाडियों, सूने व बंद पड़े घरों, खली प्लाटो तथा अन्य चयनित इलाकों सहित जिले भर में करीब 49 जगहों पर छापेमारी की गई ताकि नशा तस्करों को काबू किया जा सके।

 

जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1000 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और अनेकों नशा तस्करों को सलाखों के पीछे डाला जा चुका है वहीं करीब दो हजार नशा पीड़ितों का इलाज करवाया गया है।

You may also like