Home बड़ी खबरेnews लालसिंगी में कार सवार दंपति से चिट्टा बरामद

लालसिंगी में कार सवार दंपति से चिट्टा बरामद

Chitta recovered from a couple travelling in a car in Lalsingi

पुलिस की एसआईयू टीम ने लालसिंगी में कार सवार दंपति से 3.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि एसआईयू टीम ने एएसआई कमलदेव की अगुवाई में लालसिंगी में कार को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान 3.47 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इस सन्दर्भ में आरोपी कार चालक दीपक कुमार निवासी रसुलपुर कलां तहसील नकोदर जिला जालंधर पंजाब हाल रिहायश लालसिंगी व उसकी पत्नी सुमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

You may also like