Home बड़ी खबरेnews बेटी को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने लेकर जा रही थी मां! रास्ते में घटी अनहोनी

बेटी को गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने लेकर जा रही थी मां! रास्ते में घटी अनहोनी

A mother was taking her daughter to pay obeisance at the Gurudwara Sahib, but a tragedy struck on the way.

बरधालां के पास स्कूटी सवार मां-बेटी को पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। मां की मौत हो गई और 9 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान राजमीत कौर (32) निवासी करतार नगर खन्ना और घायल की पहचान सृष्टि कौर (9) के रूप में हुई है। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद टिप्पर मां-बेटी के ऊपर से गुजर गया। इससे राजमीत कौर का सिर बुरी तरह कुचला गया और बच्ची के पैर टूट गए। हादसे की सूचना मिलते ही बरधाला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

 

रिश्तेदार दिलजीत सिंह ने बताया कि संक्रांति के अवसर पर गुरुद्वारा श्री देगसर साहिब (कटाना साहिब) में माथा टेकने के बाद वे स्कूटी पर सवार होकर करतार नगर खन्ना स्थित अपने घर जा रहे थे। जब स्कूटी बरधाला के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी बेकाबू हो गई और टिप्पर चालक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को तेज रफ्तार टिप्पर से कुचल दिया। इससे स्कूटी चालक राजमीत कौर का सिर बुरी तरह कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घायल नौ वर्षीय बच्ची को समराला सिविल अस्पताल लाया गया। बच्ची की दोनों टांगें टूट गई हैं और उसे सिविल अस्पताल खन्ना ले जाया गया, जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरधाला चौकी इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लेगी।

You may also like