Home बड़ी खबरेnews आग सेंकते समय 2 लोग झुलसे, एक की मौत

आग सेंकते समय 2 लोग झुलसे, एक की मौत

Two people were scorched while making a fire, one died.

घुमारवीं थाना के अंतर्गत गांव ढलोह में रविवार रात्रि लगभग 10 बजे के समय आग सेंकते समय हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग भड़क उठी, जिसमें 2 व्यक्ति झुलस गए। झुलसे हुए व्यक्तियों की पहचान जय सिंह (51) पुत्र सुंदर राम निवासी गांव एवं डाकघर ढलोह, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर तथा संजय कुमार (40) पुत्र रामदत्त निवासी परसेहड़ा सरीफपुर, जनपद सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

 

स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल उपचार के लिए एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान संजय कुमार की मौत हो गई, जबकि जय सिंह की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस थाना घुमारवीं ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी विशाल वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

You may also like