पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते में रात के न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस दौरान रातें अधिक ठंडी हो सकती हैं और दिन का तापमान सामान्य बना रहेगा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात कोहरे का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में प्रदूषण स्तर में हल्की कमी आई है पर विशेषज्ञों का कहना है कि वायु गुणवत्ता में असल सुधार बारिश के बाद ही दिखाई देगा।