Home बड़ी खबरेnews पंजाब के इस पूर्व MLA का व्हाट्सएप नंबर हैक, पोस्ट शेयर कर की खास अपील

पंजाब के इस पूर्व MLA का व्हाट्सएप नंबर हैक, पोस्ट शेयर कर की खास अपील

WhatsApp number of this former Punjab MLA hacked, he made a special appeal by sharing a post

जीरा के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता कुलबीर सिंह जीरा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार उनका व्हाट्सएप नंबर हैक हो गया है। बताया जा रहा है कि 15 तारीख को शाम 5 बजे के करीब हैकिंग हुई है। इसे लेकर खुद उन्होंने फेसबुक पर जानकारी सांझा की है।

 

उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि ”मैं आप सभी से फेसबुक के जरिए कर रहा हूं कि मेरे दोनों व्हाट्सएप नंबर शाम 5 बजे के करीब हैक हो गए। मैं सभी से विनती करता हूं कि अगर किसी को कोई मैसेज मिलता है तो कृप्या करके मेरे से संपर्क करें।

You may also like